विश्व का सबसे विशाल स्फटिक श्रीयन्त्र के ज्योतिर्मठ मेंं होंगे दर्शन

चमोली : शंकराचार्य स्वरूपानन्द महाराज की ओर से ज्योतिर्मठ में विश्व के सबसे बड़े स्फटिक श्रीयंत्र की स्थापना की गई है। इस कार्य को दण्डी संन्यासी शिष्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने विधि विधान से मठ में स्थापित कर दिया गया है। इस श्रीयन्त्र का कुल भार 500 किलोग्राम एवं ऊॅचाई 4 फीट की है । शास्त्रों में स्फटिक मणि से निर्मित श्रीयन्त्र के दर्शन-पूजन से मनुष्य के समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति बतायी गयी है।
इस मौके पर बद्रीनाथ मन्दिर के धर्माधिकारी भुवनचन्द्र उनियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर शर्मा, कुशलानन्द बहुगुणा, ज्योतिषाचार्य रामदयाल मैदोली, वेदाचार्य वाणीविलास डिमरी, प्रो प्रदीप सेमवाल, श्रवणानन्द ब्रह्मचारी, विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी, शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, अनिल डिमरी, सुरेन्द्र दीक्षित, प्रवीण नौटियाल आदि मौजूद रहे।