महिलाओं का छह दिवसीय एलईडी लाइट बनाने का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

गोपेश्वर : एसबीआई आरसेटी की ओर से बीटेक कॉलेज में आयोजित एलईडी लाइट बनाने के प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया है। इस दौरान यहां विषय विशेषज्ञों की ओर से महिलाओं को एलईडी लाइट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
बुधवार को आयोजित समापन कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएस रावत ने कहा कि वर्तमान समय में बाजार में एलईटी लाइट की बहुत मांग है। ऐसे में इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर महिलाऐं अपनी आजीविका और आर्थिकी में सुधार कर अन्य महिलाआें को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार स्वरोजगार को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसे में इस प्रशिक्षण के बाद महिलाऐं अपने घरों में बैंक से ऋण लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती है और अन्य महिलाओं को इससे जोड़कर उन्हें भी रोजगार दे सकती है। बता दें कि एसबीआई आर सेटी चमोली की ओर से आईटी कॉलेज कोठियालसैण में छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एलईडी लाइट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गये। इस मौके पर आईटी कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष अभिषेक चौहान, आर सेटी के निदेशक अखिलेश कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक श्री देवेंद्र सिंह राणा. सहायक गजेंद्र गैरोला, चंद्रमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।