मेला हुआ सम्पन्न तो छात्र-छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

चमोली : मंडल घाटी में दो दिनों तक आयोजित सती मां अनसूया मेला संपन्न होने के बाद यहां रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक मनोज सती ने मंदिर के पैदल मार्ग और मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने यहां पैदल रास्तों को मंदिर के आसपास बिखरे कूड़े का निस्तारण किया।
माता सती अनसूया के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा के चलते दो दिनों तक आयोजित मेले के बाद यहां पैदल मार्ग पर खाद्य सामग्री के रेपर, प्लास्टिक के कैरिबेग और अन्य सामाग्री को इधर-उधर बिखराई गई है। ऐसे में यहां छात्र-छात्राओं की ओर से सफाई अभियान चलाकर पैदल मार्ग और आसपास के क्षेत्र में बिखरे कचरे का निस्तारण किया गया। इस मौके पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. भालचंद सिंह नेगी, पवन बिष्ट, कृष्णा नंद, मनीषा, नेहा रावत, निधि, ललित, किरन फरस्वाण आदि मौजूद थे।
वहीं पर्यावरण प्रेमी शिक्षक मनोज सती व उनकी टीम ने भी मंदिर के आसपास व मुख्य द्वारा पर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर मनोज बहुगुणा, मनोज तिवारी, मोहित तिवारी, नेहा नेगी, जया नेगी, ज्ञानेंद्र और लखपत आदि मौजूद थे।