पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत की सूचना

- हादसे में वाहन चालक हुआ चोटिल, ब्रेक फेल होने को बताया जा रहा दुर्घटना का कारण
बागेश्वर : मुनस्यारी-बागेश्वर सड़क पर बुधवार को बंगाल के पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में 5 लोगों के मौत की सूचना है। हालांकि घटना में मृतकों और घायलों को लेकर प्रशासन की ओर से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को टैंपो ट्रैवलर वाहन मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रहा था। इस दौरान कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मुनस्यारी से कौसानी बाया शामा आ रही एक ही टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इससे आगे चल रही गाड़ी तो सड़क पर ही पलट गई, लेकिन पीछे चल रही 13 सीटर टैंपो ट्रेवलर खाई में जा गिरी। इसमें उस वक्त कितने लोग सवार थे यह फिलहाल नहीं पता चला है। गाड़ी चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने के कारण कम से कम 5 पर्यटकों की मौत हो गई हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल के हैं। सड़क पर ही पलटी दूसरी गाड़ी में सवार पर्यटकों के भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीण मौके पर घायलों और मृतकों को निकालने के लिय रेस्क्यू आपरेशन चला रहे हैं।