चमोली में मौसम ने बदली करवट, हल्की बारिश, बर्फवारी शुरु

चमोली : जिले मंगलवार रात्रि से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। जिले के निचले इलाकों में जहां हल्की बारिश हो रही है। वहीं बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में आंशिक बर्फवारी हुई है। जिसके जिले के तापमान में एक बार फिर गिरावट आने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम में आये बदलाव से जिले बाजारों में जहां लोगों की आवाजाही कम हो गई है। वहीं ग्रामीणों इलाकों में जन जीवन प्रभावित होने लगा है।