क्षतिग्रस्त नालियों में जलभराव बना नगरवासियों के लिये जी का जंजाल

थराली : नगर क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिये जहां नलियों का निर्माण किया जाता है। वहीं नगर पंचायत थराली में नालियों में जल भराव ही नगरवासियों के लिये जी का जंजाल बन गया है। ऐसे में नगर पंचातय की ओर से भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन को खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है।
बता दें कि नगर से गुजरती थराली-देवाल सड़क पर लोनिवि की ओर नालियां बनाई गई। लेकिन रख-रखाव के अभाव में नलियां क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं। जिससे नालियों में इन दिनों जल भराव शुरु हो गया है और नालियांं में अटके पानी से बाजार बदबू से पटने लगे हैं। इस पर नगर पंचायत थराली की ओर से नालियों की सफाई को लेकर अनदेखी कोड़ में खाज का काम कर रही है। ऐसे में नगर की सफाई व्यवस्था के लिये निर्मित नालियां अब बीमारियों को न्यौता दे रही हैं।
मामले में नगर पंचायत थराली के अधिशासी अभियंता टंकार कौशल ने अब शीघ्र नालियों की सफाई करवाने की बात कही है।
थराली-देवाल सड़क पर क्षतिग्रस्त नालियों के सुधारीकरण के लिये नगर पंचायत से समंवय स्थापित कर नालियों की मरम्मत एवं सफाई का काम किया जायेगा।
अजय काला, अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली।