20 नवम्बर से जिले के गांवों में मतदान पूर्वाभ्यास शिविर किये जायेंगे आयोजित : तिथियां और गांव देखिये

गोपेश्वर : विधानसभा चुनाव में सुचारु मतदान के लिये चमोली में 20 नवंबर से मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट पर मतदान के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभावार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिये रोस्टर तैयार कर लिया गया है।
रोस्टर के अनुसार बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में में 20 नवम्बर से 12 दिसम्बर प्रशिक्षण अधिकारी गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान का पूर्वाभ्यास कराएंगे। 20 नवम्बर को ग्राम स्यूण, मज्जू लगा बेमरू, ग्वड, बेमरू, गुनियाला, मठझडेता, उत्तरों, लंगासु, सरंणा, गिरसा, जिलासू आदि गांवों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। 21 नवंबर को जैसाल, बौंला, छिनका, सिवाई, झिलोटी, मस्टगांव, कोलडा, रिखवाडी, कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 20 नवम्बर से 17 दिसम्बर पूर्वाभ्यास शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत 20 नवम्बर को सिदोली, काण्डई, चौरडा, जलगांव, नलगांव, देवल, नौली, बांगुडी, तलाई, बगोली, कोल्सों तथा 21 नवंबर को बरतोली, तोलसैंण, खाल्यूंग्वाड, नौगांव आदि गांव में प्रशिक्षण शिविर होगा। थराली विधानसभा क्षेत्र में 20 नवम्बर को नौना, मोठा, चाका, सेमा, सुनभी, कोठली, कोथरा, मोली, कोट, भटियाणा, भलक्वाणी तथा 21 नवंबर को क्वीराली, बैरों, मटई काण्डाग्वाड, खलतरा आदि गांवों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य तिथियों में भी निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।