ग्रामीणों ने कनकचौरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग उठाई

चमोली : जिले के कनकचौरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कनकचौरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कर मांग पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
भाजपा के नगर मंडल मंत्री बलवीर सिंह का कहना है कि कनकचैंरी के पास ही कार्तिक स्वामी का मंदिर है। जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में देश नहीं अपितु विदेशों से भी पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं वहीं क्षेत्र के आसपास कई गांव भी इससे जुड़े है। यहां पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक भी चिकित्सालय नहीं है। किसी भी प्रकार की बीमारी के उपचार के लिए ग्रामीणों, पर्यटकों व श्रद्धालुओं को 14 किमी की दूरी नापकर सीएचसी पोखरी आना पड़ता है। ऐसे में इस क्षेत्रीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिये खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।