चौथान पट्टी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में मौसम सूचना, वर्षा मापन व आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग उठाई

पौडी : पौड़ी जिले के चौथान क्षेत्र के ग्रामीणों ने राज्य सरकार से क्षेत्र में मौसम सूचना, वर्षा मापन व आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मांग को लेकर आपदा प्रबंधन व पुर्नवास मंत्री डा. धन सिंह को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
पौड़ी जिले में स्थित स्यूंसाल की ग्राम प्रधान दीपा देवी और संजय कुमार का कहना है कि मौसम में आ रहे बदलाव के चलते बीते कुछ वर्षों से चौथान क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं में इजाफा हो गया है। जिससे यहां ग्रामीणों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। कहा कि वर्ष 2021 में क्षेत्र के दुमड़ी कोट, मल्ली डडोली में 28 जुलाई और स्यूंसाल गांव में 16 सितम्बर को बादल फटने की घटना से बड़ी संख्या में काश्ताकारों की कृषि भूमि और निजी परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लेकिन पौड़ी, चमोली और अल्मोड़ा के सीमा में बसे इस क्षेत्र में आपदा प्रबंधन को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये है। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा प्रबंधन व पुर्नवास मंत्री डा. धन सिंह का गृह क्षेत्र होने के चलते उन्हें मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा है। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय ग्रामीण मौसम सूचना, वर्षा मापन व आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर श्याम सिंह बेलवाल, धर्म सिंह भंडारी, आनंद सिंह बिष्ट, जगत सिंह बिष्ट, वीरेंद्र भंडारी, धनीराम आदि मौजूद थे।
1 Comments
Pahad ki jameeni samasya ko ujagar karne ke liye abhar.