बदरीनाथ हाइवे पर फंसा ट्रक, लगा जाम, आवाजाही करने वाले परेशान

चमोली : ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलंग के समीप हाईवे के बीचोंंबीच ट्रक फंसने से जाम लग गया है। हाईवे पर ट्रक के फैसले के चलते दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक हाईवे को सुचारू करने की कवायद शुरू नहीं हो सकी है। हाईवे पर जाम लगने से जोशीमठ की तरफ आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद लोगों केे अनुसार हाईवे पर ट्रक के फंसने के बाद तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी दी गयी है। हालांकि अभी ट्रक को नहीं निकला जा सका है।