गैर इरादत हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

जोशीमठ : जोशीमठ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य छिपाने के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की ओर से घटना में संलिप्त अन्य व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मामला बीती 15 सितम्बर का है। यहां जोशीमठ के एटी नाले के समीप एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें चालक सावन कम्दी (27) पुत्र मोहन सिंह कम्दी निवासी बड़ागांव, जोशीमठ की मौत हो गई थी। लेकिन घटना के बातद मृतक के पिता मोहन सिंह कम्दी ने मामले कुछ घंटों पहले ढाक नाले के पास हुई इनोवा कार दुर्घटना और सावन की मौत के मध्य संबंध होने की आशंका जताते हुए जोशीमठ कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस की जांच में ढाक नाले के समीप हुई इनोवा कार दुर्घटना में सावन कम्दी की मौत की बात सामने आई। जबकि सावन की मौत के बाद कार में सवार अमन कुमार वर्मा (28) पुत्र पन्ना लाल वर्मा निवासी म.न.-880, कमला बाजार, बंदरवन गली, थाना व जिला हाथरस, उ.प्र., आशीष भंडारी (35) पुत्र रघुनाथ भंडारी व हरेन्द्र भंडारी (37) पुत्र स्व. बुद्धि सिंह निवासी बड़ागांव, थाना जोशीमठ, जनपद चमोली व एक अज्ञात द्वारा सावन के शव को पिकप वाहन में रखकर एटी नाले के समीप पहाड़ी से गिराने के साक्ष्य समाने आये। कोतवाल, राजेंद्र खोलिया ने कहा कि मामले में मिले सा़क्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों पर गैर इरादतन हत्या व साक्ष्य छिपाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य की खोजबीन की जा रही है।