फांसी लगाकर महिला ने की जीवन लीला समाप्त, पुलिस ने मामले की जांच की शुरु

थराली : चमोली के कुलसारी कस्बे में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात्रि को रूद्रप्रयाग जिले के बुनका गांव निवासी सलोप सिंह की 24 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी ने कुलसारी के एक भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सलोप सिंह ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीआरओ की मशीन चलाने का काम करता है। वह कुलसारी में किराये के मकान पर ले कर सपरिवार रह रहा था। मामले में आत्महत्या के कारणों को जानने के लिये पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। वहीं युवति के परिजनों से सम्पर्क कर व पति से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।