बरिश से हेलंग में दुकानों में घुसा मलाबा, थराली में आवासीय भवन हुआ क्षतिग्रस्त

हेलंग में दुकानों में मलबा घुसने पर समान निकालते दुकानदार।
चमोली : जिले में बारिश से जहां सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। वहीं जिले में बारिश से हुए नुकसान की सूचनाएं मिलने लगी हैं। यहां बदरनाथ हाईवे पर हेलंग पड़ाव में पहाड़ी से मलबा और पानी आने से यहां मौजूद दुकानों में भारी मात्रा में मलबा घुसने से खासा नुकसान हो गया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

वहीं थराली के सिमलसैंण में बारिश के चलते पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन की ओर से आसपास मौजूद आवासीय भवनों को एतिहातन खाली करवा दिया गया है। वहीं जोशीमठ के मारवाड़ी वार्ड के निचले हिस्से में भूस्खलन के सक्रीय होने से यहां आवासीय भवनों के साथ ही बदरीनाथ हाईवे भी खतरे की जद में आ गया है।