विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली बैठक

थराली : विधानसभा चुनाव के सफल संपादन के लिये पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिसे लेकर बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने थराली में व्यापारियों और वाहन चालकों की बैठक ली। बैठक में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाने और सुचारु चुनाव के संचालन को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिये नियमों और व्यवस्थाएं बनाई जाती है। ऐसे में आम लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में की जा रही पुलिस व्यवस्था को साझा कर व्यापारियों और वाहन चालकों से सुझाव मांगे। उन्होंने व्यापारियों और वाहन चालाकों के सुझाव के अनुरुप व्यवस्था बनाने के अधिकारी व जवानों को निर्देश दिये।