जनता से सीधे संवाद को पुलिस विभाग ने बहुउद्देशीय चौपाल का किया आयोजन

उधमसिंह नगर : पुलिस विभाग की ओर से जिले में जनता से सीधे संवाद के लिये बहुउद्देशीय जनसंवाद चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर नए लोगों की समस्याएंं सुनी।चौपाल का पंचायत भवन सरपुडा चौकी मझोला थाना खटीमा में आयोजन किया गया। मौके पर जनता की समस्याओं को सुना गया। चौपाल में जमीनी विवाद ,पुलिस पुलिस विभाग से संबंधित मामले वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन होलिका दहन स्थल, विवाद मंदिर भूमि संबंधी विवाद सम्मिलित थे।
जनसंवाद चौपाल में महोदय द्वारा विधवा पेंशन वृद्धजनों की पेंशन की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध आम जनता को जागरूक करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग तथा वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करने की बात रखी। महोदय द्वारा स्थानीय जनता को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।