जिला चिकित्साल का ओपीडी पर्ची काटने वाला स्वास्थ्यकर्मी निकला कोरोना संक्रमित

चमोली : जिले में सोमवार को 137 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि जिला चिकित्सालय में ओपीडी में पर्ची काटने वाला स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है। जिससे जिला चिकित्साल सहित अन्य लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को जिला चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों की सैंपलिंग करेगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार को ओपीडी पर्ची काटने वाले कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना मिलने तक 200 लोगों को पर्ची दे चुका था।