बदरीनाथ धाम में सीजन में हुई पहली बर्फवारी, 15 मिनट तक गिरी बर्फ की फुहार

चमोली : चमोली जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। जिले में बुधवार को बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फवारी हुई। यहां करीब 15 मिनट तक बर्फवारी के बाद हालांकि मौसम सामान्य होने लगा है। लेकिन ऊंची चोटियों पर हुई बर्फवारी और चल रही हवाओं से धाम का तापमान कम होने लगा है। जिससे धाम की ठंड में इजाफा हो गया है।
बुधवार को बदरीनाथ धाम सहित चमोली जिले में दिनभर मौसम करवटें बदलता रहा। निचले इलाकों में धूप और छांव की लुका छिपी चलती रही। वहीं बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे हल्की बर्फ की फुहारें करीब 15 मिनट तक पड़ी। जिसके बाद एक बार फिर धाम में मौसम सामान्य होने लगा है। वहीं जिले में मौसम बदलने के बाद बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर रुकरुक कर बर्फवारी हो रही है। जिससे बदरीनाथ धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में तेजी गिरावट आ रही है।