5 अप्रैल को गैरसैंण में आयोजित होगा तहसील दिवस

- काम की बात
चमोली : जिला प्रशासन की ओर आगामी 5 अप्रैल को गैरसैंण में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। 5 अप्रैल को तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन 11 से 2 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टॉल के माध्यम से देने के साथ जन समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।