पेंटिंग में सुमन और क्वीज प्रतियोगिता में अंकित रहे पहले स्थान पर

पोखरी : नेहरु युवा केंद्र की ओर से सोमवार को स्वच्छ गांव हरित गांव अभियान के तहत जीआईसी गोदली में पेंटिंग, क्विज और वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के युवा अधिकारी राहुल डबराल ने छात्रों के पर्यावरण व जल संरक्षण के साथ ही विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सुमन राणा प्रथम, जमुना द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रही है। क्वीज प्रतियोगिता में अंकित सिंह, निधि और राधिका क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। वालीबॉल प्रतियोगिता में मसोली गांव की टीम विजेता तथा गोदली गांव की टीम उप विजेता रही। केंद्र की ओर से प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र के डीपीओ देवेंद्र सिंह दानू, शिक्षक धन सिंह घरिया, कैलाश उप्रेती, सुमित चौधरी, इन्दू भूषण रौथाण, राम सिंह बिष्ट, अनूप, कैलाश, संतोष, पंकज, अंकित आदि मौजूद थे।