एसटीएफ और साइबर पुलिस ने 15 लाख की साइबर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

- लाखों का मुनाफा कमाने के नाम पर की गई साइबर ठगी
देहरादून : उत्तराखण्ड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने 15 लाख की साइबर ठगी के मामले में पाकिस्तान बॉर्डर के समीप डोगरा फरीदकोट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के फरीदकोट की गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार ने पिछले दिनों देहरादून निवासी एक व्यक्ति से फर्जी वेबसाइट के जरिए सोना, मसाला, शराब आदि खरीद बिक्री में भारी मुनाफा दिलाने के लालच में 15 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर एसटीएफ और साइबर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रविवार को गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। रोहित कुमार के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद हुए हैं। गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार पर फर्जी वेबसाइट के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार रोहित कुमार के तार हांगकांग और कम्बोडिया से भी जुड़े हैं।