एसडीआरएफ ने 16 संस्थानों के मास्टर ट्रेनर्स को दिया आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण

देहरादून : एसडीआरएफ की ओर से आपदा मित्र अद्यतनीकरण परियोजना के तहत राज्य के 16 संस्थानों के मास्टर ट्रेनर्स को आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने मास्टर ट्रेनर्स को खोज-बचाव व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में प्रशिक्षण ले रहे 11 जिले के मास्टर ट्रेनरों की ओर प्रशिक्षण के बाद 16 प्रशिक्षण संस्थानों के 17 सौ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसके बाद प्रशिक्षित स्वयंसेवक किसी भी आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेंगे।
बता दें प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार की आपदा मित्र अद्यतनीकरण परियोजना के अंर्तगत स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण के लिये आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, एडवेंचर गाइड वेलफेयर सोसाइटी, नैनीताल, नैनीताल पर्वतारोहण क्लब, रुद्रा रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन चमोली के दो-दो मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा के बाद शीघ्र बचाव-राहत कार्य शुरु कर आपदा का न्यूनिकरण करना है।
इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, हेड कांस्टेबल अनूप रमोला, कांस्टेबल दिगपाल लाल, मनीष उनियाल,यशवंत सिंह, पीडी माथुर, पीयूष रौतेला, राहुल जुगरान आदि मौजूद थे।