एसबीआई ने तपोवन रैंणी आपदा प्रभावित 9 गांवों की मदद को बढाया हाथ

- बैंक प्रबंधन ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर ग्रामीणों को सामग्री की वितरित
जोशीमठ : भारतीय स्टेट बैंक ने तपोवन रैंणी आपदा से प्रभावित 9 गांवों के 25 तोकों की मदद को हाथ बढाया है। यहां बैंक प्रबंधन की ओर से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों को सामुहिक आयोजन के उपयोग की सामग्री वितरित की गई। साथ ही इस दौरान यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
नीती घाटी के लाता गांव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक विकास वशिष्ठ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन सदैव क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद के लिये तत्पर है। समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बैंक की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। बता दें कि बीती 7 फरवरी को रैंणी तपोवन क्षेत्र में आई आपदा से घाटी के 9 गांवों के विभिन्न तोक प्रभावित हो गये थे। जिसके बाद यहां ग्रामीण गांवों में जन जीवन को सामान्य करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह कार्य किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पौणा नृत्य कर बैंक अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत किया। इस मौके पर बैंक प्रबंधक गब्बर सिंह रावत, ओमवीर गौतम, राहुल, संजीव, अंकुर भट्ट, सरिता देवी राहुल और संजीव आदि मौजूद थे।