संघर्ष समिति ने पैंखण्डा समुदाय को केंद्रीय सूची में शामिल करने की मांग उठाई

जोशीमठ : पैनखंडा संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पैनखंडा समुदाय को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में शामिल करने की मांग उठाई है। समिति के पदाधिकारियों ने मांग को लेकर उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकमु जोशी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। समिति ने मांग पर शीघ्र कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
समिति के संरक्षक ओमप्रकाश डोभाल व भगवती प्रसाद नंबूरी संरक्षक तथा अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर ने कहा कि समिति के संघर्षों के बाद जहां सरकार की ओर से पैनखंडा क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पैनखंडा समुदाय को राज्य पिछड़ा वर्ग सूची में दर्ज किया गया। लेकिन केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिये कार्रवाई शुरु नहीं की गई है। जिसे लेकर समिति की ओर से सरकार से मांग की जा रही है। कहा कि यदि सरकार शीघ्र मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्रवाई नहीं करती तो बाध्य होकर क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर समिति आंदोलन शुरु कर देगी।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अजीत सिंह, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे।