पुलिस स्मृति दिवस पर गोपेश्वर में किया गया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

चमोली : चमोली पुलिस की ओर से वीरवार को पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस फ्लैग डे पर गोपेश्वर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौड़ में 60 पुरुष व महिला कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
रन फॉन यूनिटी का शुभारंभ करते हुए क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद ने कहा आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और अखंडता की भावना को प्रसारित करना है। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस और आम जनता के मध्य समंवय स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। दौड़ कुंड कॉलोनी से पुलिस कार्यालय तक आयोजित की गई। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र रौतेला, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल आदि मौजूद थे।