जोशीमठ ब्लॉक में नहीं हुई विद्युत आपूर्ति बहाल, सैकड़ों गांव अंधेरे में

चमोली : जिले में सोमवार रात्रि से ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी है। जबकि जोशीमठ ब्लॉक में अभी भी विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। जिससे यहां जोशीमठ नगर क्षेत्र सहित सैकडों गांव अंधेरे में हैं।
बता दें कि सोमवार रात्रि को करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कोठियालसैंण और टंगणी के समीप 66 केवी की सप्लाई लाइन में फाल्ट आने से चमोली में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी। जिसके बाद मंगलवार को ऊर्जा निगम की ओर से जहां गोपेश्वर व अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शाम 3 बजे सुचारु कर दी गई है। वहीं जोशीमठ को सप्लाई हो रही विद्युत लाइन का सुधारीकरण किया जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि विद्युत लाइन में फाल्ट आने के बाद लगातार हो रही बारिश के चलते लाइन के सुधारीकरण में हो रही दिक्कत से विद्युत आपूर्ति सुचारु करने में परेशानी हुई है। बताया कि जहां कोठियालसैंण में आये फाल्ट का सुधारीकरण कर जिले के बड़े क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली गई है। वहीं टंगणी के समीप जोशीमठ ब्लॉक को सप्लाई हो रही लाइन में आये फाल्ट के सुधारीकरण के लिये विभागीय टीम भेजी गई है। जल्द ही जोशीमठ ब्लॉक में भी विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी।