पुलिस ने दो वर्षों से लापता व्यक्ति को परिवार से मिलाया

- पूर्व सैन्य कर्मी दो वर्षों से कर रहा था देहरादून में निवास
- पुलिस ने खाते के लेनदेन के जरिये लगाया लापता व्यक्ति का सुराग
रुड़की : पारिवारिक मतभेद के चलते दो साल से घर लापता हुए व्यक्ति को कोतवाली रुड़की पुलिस ने परिवार से मिला दिया है। जिस पर परिवार में दो साल बाद खुशी लौट आई है।
बता दें कि कोतवाली रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक पूर्व सैन्य कर्मी की पत्नी ने कोतवाली पुलिस को जब अपने पति के दो साल पूर्व विदेश जाने की बाद लापता होने की जानकारी दी और पुलिस पति का सुराग लगाने की गुहार लगाई। जिस पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर एसआई रणजीत खनेडा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के बैंक खाते की जानकारी की गई तो लगातार लेनदेन होना प्रकाश में आया। जिसे देख पुलिस ने गुमशुदा के पेंशन खाते को फ्रीज करा कर गुमशुदा की तलाश संभावित स्थानों पर कर पटेल नगर आईएसबीटी क्षेत्र में गुमशुदा को खोजने मे कामयाबी हासिल की। जिसके बाद जानकारी मिली की आपसी विवाद के चलते उक्त व्यक्ति परिवार से नाराज होकर पूर्व सैन्यकर्मी दो वर्षों से देहरादून में निवास कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने परिवारजनों और उक्त व्यक्ति की काउंसलिंग करवाकर परिवार को मिला दिया है। जिस पर लापता व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के लिये पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।