नाबालिग को भगाने के मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

चमोली : जिले में नाबालिग को भगाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सि़ह रौतेला ने बताया 14 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा चमोली पुलिस को तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। सूचना पर में मुकदमा दर्ज किया गया। उप निरीक्षक कुलदीप कांडपाल तथा कास्टेबल प्रदीप कुकरेती को अभियुक्त की तलाशी के लिये रवाना किया गया। मोबाइल फोन के लोकेशन तथा सुराग रस्सी पता रस्सी के आधार पर नाबालिक को 24 घंटे से भी कम समय पर सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त तरुण पुत्र विनोद ग्राम सरकड़ा चकराजपुर तहसील व थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष को लक्ष्मण झूला थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।