घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने लापता पर्यटक को खोज निकाला

चमोली: गोपेश्वर चोपता पैदल मार्ग पर रास्ता भटकने से लापता हुए पर्यटक को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है। जिसके बाद पुलिस की ओर से पर्यटक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। चिकित्सकों ने पर्यटक का स्वास्थ्य सामान्य बताया है।
बता दें कि केदारनाथ से बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए आ रहा उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन निवासी हनुमानदास रविवार को केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ के लिये रवाना हुआ था। ऐसे में चोपता से गोपेश्वर आते समय व जंगल मे शार्टकट मार्ग का लाभ लेने के लोभ में जंगल में भटक गया। जिसके बाद उसने 100 नम्बर पर फोन कर स्वयं के भटकने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर थाना गोपेश्वर में तैनात एसएसआई के नेतृत्व में 12 पुलिस और 5 के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार को हनुमान दास को जड़ी-बूटी के समीप जंगल से खोज निकाला है।