सेल्फी लेते हुए खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

- एसडीआरफ और पुलिस ने शव की रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
रुद्रप्रयाग : हरियाणा से चोपता तुंगनाथ घूमने आए एक व्यक्ति की सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गयी है।जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि हरियाणा के जिला सोनीपत, थाना राई, ग्राम जठेड़ी निवासी अनिल पुत्र प्रकाश सिंह अपने साथियों के साथ अपने वाहन से चोपता से घूमने आये थे। इस दौरान ऊखीमठ की ओर लौटते समय कंथा में अनिल सेल्फी लेने लगा। जिस दौरान वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिस पर अन्य लोगों के चीखने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल एसडीआरफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के साथ देर रात तक खाई में पर्यटक की खोजबीन की। किन्तु रात्रि को अंंधेरा होने के कोई सुराग न मिला। जबकि बुधवार को सुबह पुन: रेस्क्यू अभियान के दौरान करीब 10 बजे सड़क से लगभग 800 मीटर नीचे गहरी खाई से पर्यटक का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच चुके थे।