आवासीय भवन में लगी आग, वृद्धा की मौत

- आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता, पुलिस मामले की जांच में जुटी
थराली : चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के रैन गांव में सोमवार रात्रि एक भवन में अचानक लगी आग से भवन जहां जलकर खाक हो गया है। वहीं भवन में निवास करने वाले 58 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई है।
बता दें, बीती रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अचानक रैन गांव में 58 वर्षीय काशी देवी के आवासीय भवन में आग लग गई। लेकिन घटना की जानकारी ग्रामीणों को देर से मिलने के चलते भवन में अकेले रह रही काशी देवी की घर के अंदर ही जलकर मौत हो गई। घटना में घर में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। किसी तरह ग्रामीणों ने रात में ही आग पर नियंत्रण पा लिया जिससे आसपास के अन्य मकानों में आग नही फैल पाई और वें सुरक्षित बच गए। काशी देवी अपने घर में अकेली रहती थी। उनका बड़ा बेटा भारतीय सेना में है और छोटा बेटा होटल में जॉब करता है। सूचना मिलने पर थराली थानाध्यक्ष बृज मोहन राणा मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक मामले में आग लगने के कारणों को कोई पता नहीं चल सका है।