नेहरु युवा केंद्र ने टंगसा गांव में चलाया सफाई आभियान

चमोली : चमोली जिले की ग्राम पंचायत टंगसा में बुधवार को नेहरु युवा केंद्र की ओर से ग्राम पंचायत टंगसा में सफाई अभियान चलाया गया। दूसरी ओर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में नमामि गंगे अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाल कर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत टंगसा के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयं सेवकों और ग्रामीणों सार्वजनिक स्थलों पर बिखरे कूड़े का निस्तारण किया। इस मौके पर वन पंचायत सरपंच भरत सिंह, सूरज, दीपक, सूरजीत खत्री, अमन, आयूष, अभिषेक, अंशुल, नीरज, धीरज प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। महाविद्यालय कर्णप्रयाग में सफाई अभियान कार्यगक्रम के दौरान प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद ने कहा कि कोरोना और अन्य गंदगी से होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिये प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास सफाई रखनी आवश्यक है। जिससे बीमारियों से लोगों को दूर रखकर सुरक्षित रखा जा सके। वहीं सफाई अभियान के दौरान छात्रों ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया। इस मौके पर डॉ. एमएस कण्डारी, डॉ.राधा रावत, जेएस रावत आदि मौजूद थे।