विधानसभा चुनाव में अस्सी वर्ष से अधिक व दिव्यांगजनों को मिल सकेगी पोस्टल बैलिट की सुविधा

पहली बार कर्मचारियों के अलावा अन्य को मिलेगी पोस्टल बैलिट की सुविधा
गोपेश्वर : विधानसभा चुनाव को देखते निर्वाचन विभाग की ओर से कर्मचारियों के साथ ही अस्सी वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलिट की सुविधा दी जाएगी। कर्मचारियों के अलावा पहली बार अन्य लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। विभाग की ओर से यह व्यवस्था मतदेय केंद्र तक पहुंचने में असक्षम लोगों को मताधिकार के प्रयोग की सुविधा देने के लिये शुरु की है।
बता दें कि चमोली जिले में विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन विभाग की ओर से 574 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से बहुत से मतदेय स्थल पैदल दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में निर्वाचन विभाग की ओर से जिले में निवास कर रहे 80 वर्ष से अधिक आयु के 4296 मतदाताओं व 3032 दिव्यांग मतदाताओं के लिये पोस्टल बैलिट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था के तहत विभाग बीएलओ के माध्यम से बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को फार्म 12 डी घर पर ही उपलब्ध करायेगा। जिसमें बुजुर्ग मतदाता को आयु प्रमाण पत्र व दिव्यांगजनों को मेडिकल सार्टिफिकेट फार्म के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा। इस प्रक्रिया में पात्र व्यक्ति को फार्म उपलब्ध कराना व आवेदन जमा करने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है। हालांकि यह व्यवस्था अनिवार्य न होकर ऐच्छिक है।