मनरेगा कर्मचारियों को चार माह नहीं मिला मानदेय, कर्मचारियों के सम्मुख आर्थिक संकट

चमोली : चमोली जिले के मनरेगा कर्मचारियों के बीते चार माह से माह के मानदेय का भुगतान न होने से कर्मचारियों के सम्मुख अर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में शनिवार को कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी से मानदेय भुगतान की मांग उठाई है। मनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि जहां बीते 4 माह से संविदा कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान न होने से कर्मचारियों के सम्मुख परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी कर्मचारियों को 3 माह के आंदोलन के दौरान के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में सात माह से मानदेय न मिलने से कर्मचारियों का मनोबल टूटने लगा है। उन्होंने कहा कि मनोबल टूटने से योजना के कार्यों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस मौके पर रुचि पाण्डे, सुभाष डिमरी, रूचि भंडारी, तारिक मियां, सुरेंद्र नेगी, संजय, उदयभान, विक्रम रावत, आशुतोष, प्रकाश राणा आदि शामिल थे।