सहकारी समिति की ओर से उर्वरक न दिये जाने से सदस्य नाराज

गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति बमोथ की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में समिति सदस्यों ने बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुये कृषकों को समिति द्वारा उर्वरक उपलब्ध नहीं कराये जाने पर भारी नाराजगी व्यक्त की गई।
समिति अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सचिव कुलदीप लिंगवाल ने आय-व्यय सहित वार्षिक रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत कर पिछली कार्यवाही की सदस्यों द्वारा पुष्टि की गई। बैठक में सदस्यों ने समिति के भूमि की घेरबाड़ करने तथा जीर्णशीर्ण कार्यालय भवन की मरम्मत के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सहकारी बैंक शाखा गौचर के प्रबंधक टीआर चमोला व समिति अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी ने सदस्यों से समिति से लिये ऋण को निर्धारित समय पर जमा करने व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बात कही