गौचर में पूजा अर्चना के साथ मनाया गया महिर्षि बाल्मीकि जंयती

गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : नगर क्षेत्र गौचर में इस बार बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा बाल्मीकि जंयती महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ मनाया गया।
बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष बालेश ने बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण तथा नगरपालिका से हमारे समाज के पर्यावरण मित्रों को पिछले दो माह का वेतन न मिलने से आर्थिक संकट को देखते हुये नगर क्षेत्र में बाल्मीकि जंयती के मौके पर महर्षि वाल्मीकि, श्री राम, लक्ष्मण व माता सीता जी की झांकी आयोजित नहीं कर पाये। बीती रात व आज प्रातः काल से ही मंदिर में भजन कीर्तन व पूजा अर्चना के साथ जंयती मनाते हुये क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना महर्षि वाल्मीकि जी से की गई। पूजा अर्चना के कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के सभी लोगों – सनोरी लाल, उदेश पाल, चंद्र पाल बागड़ी, विजेंदर, बिन्दू राम, मुकेश कुमार, दीप चंद्र, आनंद कुमार, यशपाल बागड़ी, नरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, कपिल कुमार, सचिन कुमार, बीपिन कुमार, गोपी राम, कुशुम देवी, सुनीता देवी, गुड्डी देवी, रचना देवी, अमिता देवी, राजेन्द्र कुमार, राजन कुमार अंशुल कुमार आदि मौजूद रहे।