वामपंथी संगठनों ने फूंका पीएम और यूपी सीएम का पुतला

चमोली। वामपंथी संगठनों ने सोमवार को गोपेश्वर में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला फूूंका। वामपंथियों ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर तिराहे पर प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। सीपीएम के जिला सचिव भूपाल सिंह रावत, सीपीआई के जिला सचिव विनोद जोशी, एसएफआई की ज्योति बिष्ट, डीवाईएफआई के गजेंद्र बिष्ट ने कहा कि जिस लखीमपूरी खीरी में किसानों के उपर मंत्री पुत्र ने अपनी वाहन चलाकर उनके मौत के घाट उतार दिया है वह घटना सभी को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने वालों को इसी तरह से दबाने और कूचने का प्रयास कर रही है। किसानों के आंदोलन पर सकारात्मक पहल करने के बजाय भाजपा सरकार उनके साथ अमानवीय कृत्य करने पर लगी हुई है। जिसकी भत्र्सना की जानी चाहिए। और जनता को भी इस सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर भूपाल सिंह रावत, मदन मिश्रा, गोविंद, जनवादी महिला समिति की लता मिश्रा, गीता बिष्ट, ज्ञानेंद्र खंतवाल आदि मौजूद थे।