बदरीनाथ हाईवे पर भू-धंसाव हुआ तेज, हाईवे खतरे की जद में

चमोली : जिले में बदरीनाथ हाईवे पर सेलंग में भू-धंसाव तेज हो गया है। जिससे यहां सेलंग नामक स्थान पर हाईवे पर करीब 5 फिट का गड्ढा बन गया है। ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही जहां बमुश्किल हो पा रही है। वहीं भू-धंसाव का सुधारीकरण न होने की स्थिति में यहां लम्बे समय के लिये आवाजाही बाधित होने का खतरा बना हुआ है।
बदरीनाथ हाईवे पर बीती 25 जुलाई को एनटीपीसी टीबीएम साइड पर सेलंग में बारिश के चलते भूस्खलन सक्रीय हो गया था। वहीं भूस्खलन के चलते यहां 7 अगस्त को एक होटल के साथ ही पंचायत भवन जहां ध्वस्त हुआ। वहीं जोशीमठ विकास खंड की 66 केवी की विद्युत सप्लाई लाइन व बदरीनाथ हाईवे पर दरारें पड़ गई थी। जिसे बाद से यहां लगातार हाईवे के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में रविवार की रात्रि यहां हाईवे पर भू-धंसाव होने हाईवे पर करीब 5 फिट का गड्ढा बन गया। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद बीआरओ की ओर से यहां गड्ढे का भरान कर वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। लेकिन भू-धंसाव से हाईवे के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। सोमवार को एसडी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने सेलंग में हाईवे का निरीक्षण कर एनटीपीसी व बीआरओ के अधिकारियों को समंवय स्थापित कर हाईवे के सुधारीकरण करने की बात कही है।