अनियमित पेयजल आपूर्ति बनी ग्रामीणों की नियति

चमोली : जिले के अन्नागोली गांव में अनियमित पानी की आपूर्ति ग्रामीणों की नियति बन गयी है। यँहा ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिये जल संस्थान की ओर से 7 किमी लंबी पेयजल लाइन तो बनाई गई है। लेकिन रख रखाव के अभाव में लाइन आये दिन क्षतिग्रस्त हो जाने से यँहा पानी की सप्लाई ठप हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीण कमला देवी गुंसाई, गोविंद सिंह, मंजू देवी, कमल सिंह बर्त्वाल, शकुंतला देवी, बलवीर सिंह और अर्जुन सिंह का कहना है कि पेयजल लाइन के रख-रखाव को लेकर जल संस्थान का आलम यह है कि लाइन के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों को स्वयं के संसाधनों से लाइन का सुधारीकरण करना पड़ रहा है।
अन्नागोली के ग्रामीणों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। यदि गांव में पेयजल की अनियमित आपूर्ति की दिक्कत बनी हुई है, तो इसे तत्काल दिखवाया जाएगा और ग्रामीणों के समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।
हरदेव आर्य, सहायक अभियंता, जल संस्थान, गोपेश्वर।