चमोली में 104.5 फीसदी लोगों को पहली, तो 73.4 फीसदी लोगों को कोराना की लगी दूसरी डोज

चमोली : चमोली जिले में 3 नवंबर तक कोविड वैक्सिनेशन के तहत 104.05 फीसदी लोगों को पहली डोज लगा दी गई है। जबकि जिले के 73.4 फीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाते हुए जिले में दूसरी डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम एस खाती ने बताया कि चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की ओर से कोविड 19 की रोकथाम के लिये कुल 263349 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 274023 लाभार्थियों को प्रथम डोज लगा दी गई है। जबकि 193390 लाभार्थियों को द्वितीय डोज लगाई गई है। जिले में अभी तक कुल मिलाकर 467413 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण कर लिया गया है। चमोली में कुल 227051 महिलाओं और 227051 पुरुषों को कोविड के टीके लगाये गये हैं। जिले में प्रथम डोज़ के सापेक्ष अवशेष 80633 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाने की प्रक्रिया गतिमान है।