विभाग ने सड़क नहीं की सुचारु तो जन प्रतिनिधियों ने श्रमदान कर शुरु करवाई वाहनों की आवाजाही

चमोली : जिले में भले ही प्रशासन की ओर से सड़कों को सुचारु करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभागों की सुस्त कार्य प्रणाली यहां लोगों के आफत का सबब बनी हुई है। यहां वीरवार को भी पोखरी ब्लॉक की संकरी सड़क का सुधारीकरण न होने पर सड़क पर आवाजाही कर रहे जन प्रतिनिधियों ने स्वयं श्रमदान का सड़क के सुचारु किया। ऐसे में प्रशासन के निर्देशों को लेकर विभागीय अधिकारियों की संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए योगंबर भंडारी के गांव सांकरी में इन दिनों बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में वीरवार को जब वीरवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, हरिकृष्ण भट्ट सहित अन्य लोग योगंबर के परिजनों से मिलने के लिये निकले तो सड़क बाधित देख उन्होंने स्वयं ही श्रमदान कर यहां सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई। उन्होंने कहा कि ग्र्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के रख-रखाव को लेकर जहां जिम्मेदार विभाग उदासीन बने हुए हैं। वहीं प्रशासन और जन प्रतिनिधि आदेश और निर्देश देकर अपनी जिम्मेदारी की इति श्री कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, संदीप कुमार, नरेंद्र पंवार, सुरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह, और प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे।