कोरोना से प्रभावित होटल व्यवसायियों ने सरकार से पानी, बिजली बिल व टैक्स में छूट की मांग उठाई

पीपलकोटी : होटल एसोसिएशन की ओर से रविवार को नगर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान होटल व्यवसायियों ने सरकार से कोराना प्रभावित होटल संचालकों को पानी, बिजली बिल सहित टैक्स में छूट देने की मांग उठाई।
बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक अतुल शाह व अध्यक्ष रूप सिंह गुंसाई ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना काल से प्रभावित सभी लोगों को राहत दी गई लेकिन होटल व्यवसाय जो कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है उन्हें किसी प्रकार की राहत अभी तक नहीं दी गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कोरोना काल के दौरान के बिजली व पानी के बिलों के माफ करने के साथ ही अन्य प्रकार के टैक्स को भी माफ किया जाए। साथ ही नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से भवन कर लगाए जाने का भी सारे व्यापारियों ने एक साथ विरोध किया व्यापारियों का कहना था की अभी-अभी नगर पंचायत का नया गठन हुआ है तथा नगर पंचायत की ओर से किसी भी प्रकार की सुविधा जिसमें सीवरेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था भी शामिल है अभी तक नहीं दी जा रही है। ऐसे में नगर पंचायत भवन कर लेना उचित नहीं है। इस मौके पर संरक्षक अतुल शाह, अध्यक्ष रूप सिंह गुंसाई, पुष्पेंद्र झिक्वाण, अनिल नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, कुलदीप सिंह नेगी, विवेक नेगी, मनीष नेगी आदि मौजूद थे।