अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों में अवकाश

चमोली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शासन की ओर 16 जनवरी तक विद्यालयों को बंद रखने के आदेशों को अग्रिम आदेशों तक के लिये विस्तारित कर दिया है। जेएल शर्मा संयुक्त सचिव ने रविवार आदेश जारी करते हुए अग्रीम आदेशों तक कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। साथ ही ऑन कक्षाओं के माध्यम से पठन पाठन की अनुमति दी गई है।