केदारनाथ में जल्द शुरू होगी हैली सेवा

गोपेश्वर : चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को केदारनाथ जाने के लिए 1 अक्टूबर से हैली सेवा का लाभ मिल सकेगा। सेवा के संचालन के लिये उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक अक्तूबर से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी। तीर्थयात्री बुकिंग के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि उच्च न्यायालय नैनीताल आदेश पर उत्तराखण्ड सरकार ने 18 अक्तूबर से चारधाम यात्रा शुरू कर दी थी।लेकिन वर्तमान तक केदारनाथ धाम के लिये गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हैली सेवा शुरू नहीं हो सकी थी। पूर्व में वेबसाइट पर हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जिस पर करीब 1100 तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग भी करा ली थी। लेकिन चारधाम यात्रा पर रोक होने के चलते बुकिंग रद्द कर यात्रियों को पैसा वापस कर दिया गया था।