बदरीनाथ यात्रा मार्ग का गौचर पड़ाव कूड़े के ढेर में होने लगा तब्दील

चमोली : बदरीनाथ यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव गौचर अब कूड़े के ढेर में तब्दील होने लगा है। यहां सर्वाजनिक स्थानों, बाजारों में सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगने लगे हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन पालिका की ओर से वर्तमान तक समस्या के निराकरण के लिये कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
दरअसल नगर में सफाई का जिम्मा सम्भाले नगर पालिका गौचर में तैनात सफाई कर्मचारी बीते शनिवार से दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे हैं। जिससे नगर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सूत्रों के अनुसार यहां नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट और सभासदों के मध्य चल रहे विवाद के चलते पर्यावरण मित्रों को दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है। ऐसे में जब पर्यावरण मित्रों के सम्मुख परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया तो पर्यावरण मित्रों ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरु कर दिया है। उन्होंने वेतन भुगतान न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। जिससे अब गौचर में यहां वहां कूड़े के ढेरों से लोगों की परेशानियां बढने लगी हैं। सोमवार को उदेश पाल, बिन्दू राम, राजपाल, सुनीता देवी, अमिता देवी, रचना देवी, गुड्डी देवी, दीपचंद, रणजीत सिंह, कपिल कुमार, राजेन्द्र सिंह, आनंद कुमार आदि धरने पर डटे रहे।