गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को मिलेगी डाक्टर की उपाधि

श्रीनगर : गढ़रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय की ओर से डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने। बताया कि नरेंद्र सिंह नेगी को यह उपाधि 22 नवंबर को आयोजित होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएगी। समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।