सिंचाई विभाग की लापरवाही से चार गांवों के लोगों मृत स्वजनों की अंत्येष्टी में झेलनी पड़ रही परेशानी

चमोली : चमोली जिले के घाट ब्लॉक में सिंचाई विभाग की लापरवाही चार गांवों के ग्रामीणों के लिये संकट बनी हुई है। यहां आठ वर्षों से चुफलागाड़ के तट पर स्थित चार गांवों के शमशान को जाने वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जिससे यहां ग्रामीणों के लिये मृत स्वजनों की अंत्येष्टी में झेलनी पड़ रही परेशानी झेलनी पड़ रही है.
गौरतलब है कि घाट ब्लॉक के उस्तोली, फाली, सरपाणी और सैंती गांवों का शमशान घाट ब्लॉक मुख्यालय पर बस स्टैण्ड के समीप है। जहां ग्रामीण अपने मृत स्वजनों के अंतिम संस्कार के लिये पीढियों से पहुंचते हैं। लेकिन वर्ष 2013 की आपदा के दौरान यहां चुफलागाड़ नदी के कटाव से शमशान जाने वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर जहां तहसील प्रशासन की ओर से जांच कर मार्ग के सुधारीकरण की संस्तुति दी गई। वहीं थराली विधायक मुन्नी देवी की ओर से भी मामले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को मार्ग के सुधारीकरण के लिये निर्देशित किया गया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि वर्तमान तक यहां पैदल मार्ग का सुधारीकरण नहीं हो सका है। स्थानीय ग्रामीण खिलाप सिंह, मोहन सिंह और तेजप्रताप का कहना है कि पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जन प्रतिनिधियों के निर्देश के बाद भी सिंचाई विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बादल सिंह ने कहा कि मामले में क्षेत्र में तैनात अधिकारी से जानकारी लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।