लोनिवि लापरवाही से सड़क दलदल में हो रही तब्दील

घाट (हर्षवर्द्धन) : घाट ब्लॉक मुख्यालय लोनिवि कर्णप्रयाग की लापरवाही स्थानीय लोगों परेशान हो गए हैं। विभाग की ओर से यँहा सड़क किनारे नालियों का रख रखाव और निर्माण न करने से सड़क बारिश में दलदल में तब्दील हो रही है। जिससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को यँहा खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर भर रहे पानी से यँहा सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में सीएम की ओर गढ्डा मुक्त सड़कों के लिये दिए गए आदेशों के प्रति अधिकारियों की संवेदनशीलता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। स्थानीय निवासी सोनू का कहना है कि सड़क से आए दिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन केे अधिकारी भी आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके सड़क के हाल जस के तस बने हुए है।