डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को शीघ्र सड़कों गढड़ा मुक्त करने के दिये निर्देश

चमोली : जिला प्रशासन ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम हिमांशु खुराना ने लोनिवि के अधिकारीयों को सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने हेतु संचालित कार्यो को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। चमोली जनपद में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार निर्धारित 305 किमी. सड़क में से 249 किमी. सड़क पर पैच वर्क (गढ्ढे भरने) का कार्य पूरा किया जा चुका है। गोपेश्वर, पोखरी तथा गौचर डिविजन ने अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया है, जबकि कर्णप्रयाग, गैरसैंण और थराली डिविजन की ओर से रिवाइज कर बढाये गये लक्ष्य के अनरूप गढ्ढे भरने करने का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने सभी अधिकारीयों को कार्यो तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है । उन्होंने लोनिवि की सड़कों में कही पर अतरिक्त पैचवर्क की आवश्यकता की जानकारी दो दिनों मे उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। थे।