बदरीनाथ हाईवे पर चैकिंग के दौरान 18 के चालान, 2 पर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 लोगों के खिलाफ चालन की कार्रवाई की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से 6 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। जबकि दो वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई। क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, आरटीओ अभिलाष गैरोला, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह की ओर से नंदप्रयाग क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, शराब पीकर वाहन चलाने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई की।