रक्षामंत्री और सीएम ने किया बादामगद नाले पर निर्मित पुल का लोकार्पण

- रक्षामंत्री और सीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया कार्यक्रम में प्रतिभाग
चमोली : जिले के सिमली-ग्वालदम हाईवे पर कुमांयू-गढ़वाल को जोड़ने वाले बादामगद नाले पर निर्मित 45 मीटर लम्बाई एवं 12 मीटर चौड़ाई के स्थाई पुल राष्ट्र को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वर्चुअल माध्यम से देश को समर्पित किया।
सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजर्माग पर इस पुल के निर्माण के बाद आवागमन में पर्यटकों के साथ ही यात्रियों को सुगमता होगी। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि इस पुल के निर्माण के बाद अब लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। जिसका सभी को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर पर कमांडर 21 बीआरओ मनीष कपिल, कमान अधिकारी 66 आरसीसी मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।